दिल जो तेरा मुझे मिल गया होता
सचमुच मैं खुदा ही हो गया होता।
अपना जो मेरा पराया न हुआ होता
चाँद मेरे पहलु में आज सो रहा होता।
कुछ भी नहीं दूर जो मन मिल गया होता
दिल्ली है दूर मुहावरा गलत हो गया होता।
स्वर्ग भी मुझे इतना भी प्यारा न हुआ होता
जो तेरा इक आंसू मेरा माथा चूम गया होता ।
अक्ल आने पर इश्क़ ने गर दस्तक दी हुई होती
आज इस तरह से अपने हाथ न मल रहा होता। ............. अरविन्द
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें