इल्जाम लगा के उन्होंने तो किवाड़ बंद कर लिए
लगा कि किस्मत ने हमें पर फिर से लगा दिए हैं।
--------------------
खुदा से पूछा जो मैंने उसका टिकाना
कहाँ नहीं हूँ मैं कह कर मुस्कुरा दिया।
------------
प्रेम प्रभु है, अभुक्त मुक्ति देता है
जो बाँध ले आकाश को प्रेम नहीं होता।
--------------------------
वाह ! कमाल है ! लाजबाव कर दिया !
प्रभु ! फिर से यह जिंदगी कौन चाहेगा?
-----------
न तप ,न साधना ,न अनुभव ,न ज्ञान है
वे प्रभु की दूकान खोले आशीर्वाद बाँटते ।
झूठ के झंडे के पाखंड बुलंद कर बाँग देते
दुनिया में आज वे धन औ -पुत्रों को बाँटते ।
अपने भीतर जिनके शब्द न प्रकाश हुआ
सफ़ेद बगुले आजकल संतों को हैं डांटते । ………… अरविन्द
-------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें