बुधवार, 9 जुलाई 2014

छोटे छोटे सत्य

छोटे छोटे सत्य समझने ,
लग जाते हैं  साल कभी।
समझ नहीं आता जीवन भर ,
राम नाम का सत्य कभी।
बड़ी पुस्तकें झंझावाती ,
सिद्धांतों का आवरण धरें।
छोटा सा जीवन मानव का ,
कहाँ कहाँ यह सिर पटके  ?
सीधी सादी सरल जिंदगी ,
समझ नहीं पाता है नर।
बड़ी खोखली बातों में फंस ,
ज्यों मछली तडपे ,तडपे नर।
मेरे तेरे का  जटिल बंधन है ,
मेरी  तेरी  ही विकट माया ।
आँख खोल कर जिसे मानता ,
वहीं छल ,छद्म महा छाया।
भ्रम को सत्य ,सत्य को भ्रम ही
सदा सभी ने माना है।
सरल सरल को सदा जटिल कर
रचते सब अपना तानाबाना है ।
जगती सारी प्रपंचमयी है ,
जानबूझ कर फंसता है नर।
जब तक गैया दूध है देती ,
तब तक दुलत्ती सहते सब।
पशु नहीं फिर भी पशुता को ,
त्याग नहीं पाता है जग।
राम नाम का सत्य समझ में
आता नहीं जिंदगी भर। …………अरविन्द





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें