शुक्रवार, 11 जुलाई 2014

हमारी मासूमियत


शिकस्तें भी हमारी मासूमियत  ही  हैं
संभाल ली हैं किताबों में फूलों की तरह।
------
डगमगाते कदमों ने ही चलना सिखाया है
लड़खड़ाना आज हमने आदत बना ली है ।
---------------
पूजते रहे जिन्हें हम भगवानों की तरह
पत्थरों ने भी कभी क्या स्वभाव बदला है?……… अरविन्द
--------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें