बरसात ने आकर
मैदान में अकेले खड़े
रावण के कागजी पुतले को
भिगो दिया ।
मैदान में अकेले खड़े
रावण के कागजी पुतले को
भिगो दिया ।
वह प्रतीक्षा में है
अब अग्नि दाह
कोई कैसे करेगा।
इस कागजी रावण को भी
राम की प्रतीक्षा है ।
इसीलिए तो हर बर्ष
जलने के लिए
मैदान में आ धमकता है।
राम नहीं आ रहे
वे भी
अपने पुतलों को ही
भेज देते हैं ।
रावण भी राम की
प्रतीक्षा में है ।
राम भी संसार में
कहीं खो चुके
रामत्व को ढूंढ़ रहे हैं ।....अरविन्द
अब अग्नि दाह
कोई कैसे करेगा।
इस कागजी रावण को भी
राम की प्रतीक्षा है ।
इसीलिए तो हर बर्ष
जलने के लिए
मैदान में आ धमकता है।
राम नहीं आ रहे
वे भी
अपने पुतलों को ही
भेज देते हैं ।
रावण भी राम की
प्रतीक्षा में है ।
राम भी संसार में
कहीं खो चुके
रामत्व को ढूंढ़ रहे हैं ।....अरविन्द
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें