बुधवार, 20 मार्च 2013

बोलो बच्चो !
ऐसा कौन है  जो कहलाता बड़ा बापू है
भक्ति समुद में जो अहंकार का टापू है ?
वेदांती है पर  नित द्वैत में ही रहता है .
पानी की बौछारों में दूसरों को नहलाता है
फिर भी बच्चो ,बापू बापू कहलाता है .?
जो भी बालक अब  तत्काल उत्तर देगा
होली के रंग की फुहारों का आनंद लेगा .
 बाकी बाहर बैठ कर बस तालियाँ बजाएँगे
बापू की नोटंकी का आनंद नहीं ले पायेंगे ....बोलो बच्चो !



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें