मनमोहन हो कर कंस बने हो
शीला से लीला करबाते .
बसे बसाये घर तुड बाते
अवसरवादी मंत्रिंयों के
विकृत चेहरे दिखलाते .
जनता बेचारी द्रुपदसुता सी
अपनी लाज बचाना चाहती .
दुशासन से मनमोहन तुम
ध्रितराष्ट्र सा मुस्काते हो
कलयुग में भी लीला करते हो .
प्रभु !माया तेरी बहुत मुलायम
मुरली मनोहर तेरे पायन
जन जन तेरी ओर तके है
तुम बने धनपतियो के बने हो वाहन .
राधा तज किसको ले आए .
तुम नाचे या वह नचवाये .
मौन मौन में मेरे मनमोहन
अद्भुत पांसे तुम चलवाये .
शकुनि बेचारा ढूंढ़ रहा है ,
कहीं चुल्लू भर पानी मिल जाये .
भापे !अद्भुत तेरी राजनीति है
अद्भुत तेरा बंसी वादन
नहीं समझ पाते बूढ़े दल
तुम जुटा लेते संख्या मनभावन .
मेरे मोहन !मेरे मनभावन !
साल दो साल और खेल लो
माया ममता खूब देख लो
जिस दिन जन की आँख खुलेगी
उस दिन प्यारे बीन बजेगी .
लीला तेरी नहीं चलेगी .............अरविन्द
शीला से लीला करबाते .
बसे बसाये घर तुड बाते
अवसरवादी मंत्रिंयों के
विकृत चेहरे दिखलाते .
जनता बेचारी द्रुपदसुता सी
अपनी लाज बचाना चाहती .
दुशासन से मनमोहन तुम
ध्रितराष्ट्र सा मुस्काते हो
कलयुग में भी लीला करते हो .
प्रभु !माया तेरी बहुत मुलायम
मुरली मनोहर तेरे पायन
जन जन तेरी ओर तके है
तुम बने धनपतियो के बने हो वाहन .
राधा तज किसको ले आए .
तुम नाचे या वह नचवाये .
मौन मौन में मेरे मनमोहन
अद्भुत पांसे तुम चलवाये .
शकुनि बेचारा ढूंढ़ रहा है ,
कहीं चुल्लू भर पानी मिल जाये .
भापे !अद्भुत तेरी राजनीति है
अद्भुत तेरा बंसी वादन
नहीं समझ पाते बूढ़े दल
तुम जुटा लेते संख्या मनभावन .
मेरे मोहन !मेरे मनभावन !
साल दो साल और खेल लो
माया ममता खूब देख लो
जिस दिन जन की आँख खुलेगी
उस दिन प्यारे बीन बजेगी .
लीला तेरी नहीं चलेगी .............अरविन्द
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें