सोमवार, 10 दिसंबर 2012

प्रभु जी !कुछ तो बात करो

प्रभु जी !कुछ तो बात करो .
भवसागर में मुझ को फैंका अब क्यों मौन धरो .
कहाँ गया वह वचन आपका सब कुछ गयो बिगरो .
दयालु कहलावत कृष्णा काहे  भए निर्मम सिगरो .
कैसा मन ये तुमने दीना नित नित करो झगड़ो .
ज्ञान भक्ति की बात न माने काम क्रोध लिपटो .
मन वच करम माया संग लिपटा नाहिं रहा खरो .
अरविन्द नाम धरो याही  देहका आकंठ पंक परो .
क्या करों माधव कछु नाहिं सूझे अब तो  हाथ धरो .....अरविन्द

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें