सोमवार, 3 दिसंबर 2012

माधव !करो कृपा की कोर

माधव !करो कृपा की कोर .
भटक रहा हूँ भवसागर में नहीं मिला है छोर .
छोटे छोटे पापी तुम तारे अब मेरी और निहोर .
पकड़ हमारी बहियाँ कृष्ण देख लेओं तेरा जोर .
 मन्त्र न जानूं तंत्र न जानूं न जानूं भक्ति प्यारे .
तेरी ओर इकटक निहारों मेरे प्रियतम मेरे  दुलारे .
कहे अरविन्द  सत लूट के ले गये तेरे पांचों चोर .
अब तो कृपा करो मुरारी छूट रही संसारी की  डोर ......अरविन्द

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें