कब तक खुद को छिपाते रहेंगे
दर्पण दूजे को हम दिखाते रहेंगे
झुर्रियाँ अपनी ही सजाते रहेंगे
उलझी लटों कोसुलझाते रहेंगे ?
कब तक ?
बंदरों से नाच हम नचते रहेंगे
दूसरों का जीवन ही जीते रहेंगे
सत्य से अपने ही भागते रहेंगे
मन की बातों को हम न सुनेंगे ?
कब तक ?
भोगे का भोग यूँ लुभाता रहेगा
दिल की तड़प को छिपाता रहेगा
पढ़ी हुई पुस्तक पढ़ाता रहेगा
बीते हुए समय को जीता रहेगा ?
कब तक ?
कब खुलेगी तेरी मुंदी हुई आँखें
कब हटेगा मोह का झीना परदा
कब जीयोगे जीवन यह अपना
कब कहोगे अंतर्मन का सपना ?
कब तक ?
अनचाहे भार पशु सा ढोते रहोगे
सुविधा के सुखों में खोते रहोगे
मृगतृष्णा जगत भटकते रहोगे
जागो प्रभु ! क्या तड़पते रहोगे ?
कब तक ?---------------------------------------अरविन्द
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें