तुम्हारा अंदाज ही है जो मुझे बदलने नहीं देता
अब भी खड़ी होकर छत पर से निहारती हूँ तुम्हें।
---------------------
---------------------
सफ़ेद दाढ़ी में दिख जाता है कोई काला बाल
दौड़ कर तुम्हें चूम लेती हूँ कि अभी जवां हो।
यारे -साहिल को किनारा ही प्यारा है
गहरे में उतरने से ये जनाब डरते हैं ।
----------------
----------------
दूर नहीं जाना चाहते हम, दूर से निहारते हैं
सुना है हमने कि पहाड़ दूर से सुंदर लगते हैं।
--------------
--------------
मालिक की चिंता छोड़ मेरे मन
वही तो हमारा जिगरी यार है
यार की नवाजिश क्यों करें हम
गर्दन पकड़ कर बात कहा करते हैं। ………अरविन्द
-----------
-----------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें