अरविन्द पहेलियाँ
................................
..................................
.....................................
......................................
बतलाओ कौन वह .
जिससे हुआ क्लेश .?
.....................................
.....................................
6 . खचर खचर सुत खचरा है
खचर खचर संग लड़ता है .
खचर खचर को मृत्यु दे .
फिर खचर स्वयं भी मरता है .
.............................................
.............................................
7 , वह आवे तो तपन को लावे
क्षपा उसको रता न भावे .
पतंग बना वह घूम रहा
सबका माथा चूम रहा ..
..........................................
..........................................
8 . बार -बार नैना मटकावे
कान खींच इत उत धावे
कहो कौन वह नित नवेली
सूनी उसके बिना हवेली ....अरविन्द
.......................................
.......................................
अमीर खुसरो के बाद से हिंदी साहित्य में पहेलियाँ लुप्त हो गयी हैं .इस
विषय पर एक विद्यार्थी ने प्रश्न उठाया तो कक्षा में मैने अपनी पहेलियाँ
तत्काल घडीं ..वे उत्तर नहीं दे पाए ....अब आप सबके लिए हैं .....उत्तर
देना मत भूलें ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें