मंगलवार, 9 दिसंबर 2014

जिंदगी

जिंदगी कभी पानी कभी अमृत कभी जहर है
कभी मरुथल कभी उपवन कभी यह कहर है।

कभी गाना कभी रोना कभी है फूल सा हँसना
कभी लुटना कभी बँटना कभी धूल में धंसना
कभी मंजिल शिखरों की कभी खाई में गिरना
कभी हिंसा कभी करुणा कभी प्यार की रचना
बहुत रंग बिरंगी है कभी यह उजड़ी उदासी सी
कभी फुलझड़ीहो नाचे उल्लसित किलकारी सी
कभी यह त्यागती सर्वस, कभी वैरागी हो जावे
कभी अप्सरा की आहट निःशंक भोगी हो जावे
कभी मचलन कभी लटकन सी मसकन सहर है
कभी सागर कभी लहर कभी नदिया की सैर है। ............. अरविन्द

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें